ETV Bharat / state

12 लाख के 75 किलो 590 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - अवैध अफीम डोडा चूरा

झालावाड़ की मनोहरथाना पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 12 लाख रुपए का 75 किलो 590 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है.

doda sawdust worth Rs 12 lakh seized
अफीम डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 4:12 PM IST

झालावाड़. जिले की मनोहरथाना पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार में ले जा रहे 75 किलो 590 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा को जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है. अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है.

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को मनोहरथाना से बीनागंज जाने वाले रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदेह होने पर एक स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई. जिसमें अवैध मादक पदार्थ 75 किलो 590 ग्राम अफीम डोडा चूरा मय बारदाना के बरामद किया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी रामस्वरूप तथा रामबाबू को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Doda Sawdust smuggling: डीजे की आड़ में 45 लाख के डोडा चूरा की तस्करी, दो वाहनों के साथ तीन गिरफ्तार

दोनों आरोपी मनोहरथाना के सेमलीहाट निवासी है. इसके साथ पुलिस ने तस्करी में काम में ली गई स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों से अनुसंधान में जुटी है कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां और किसे सप्लाई करने वाले थे. इसके साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.

झालावाड़. जिले की मनोहरथाना पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार में ले जा रहे 75 किलो 590 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा को जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है. अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है.

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को मनोहरथाना से बीनागंज जाने वाले रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदेह होने पर एक स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई. जिसमें अवैध मादक पदार्थ 75 किलो 590 ग्राम अफीम डोडा चूरा मय बारदाना के बरामद किया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी रामस्वरूप तथा रामबाबू को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Doda Sawdust smuggling: डीजे की आड़ में 45 लाख के डोडा चूरा की तस्करी, दो वाहनों के साथ तीन गिरफ्तार

दोनों आरोपी मनोहरथाना के सेमलीहाट निवासी है. इसके साथ पुलिस ने तस्करी में काम में ली गई स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों से अनुसंधान में जुटी है कि आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां और किसे सप्लाई करने वाले थे. इसके साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.