ETV Bharat / state

विहिप-बजरंग दल के आह्वान पर डग, चोमेला और गंगधार कस्बा बंद...हिंदू नेता लक्ष्मण सिंह की रिहाई की मांग - हिंदू नेता लक्ष्मण सिंह की रिहाई की मांग

झालावाड़ जिले कि गंगधार उपखंड के डग, चौमहला और गंगधार कस्बा रविवार को संपूर्ण बंद रहा. सुनारी के पूर्व सरपंच लूना खेड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह पर बनाए गए मुकदमे को वापस लेने एवं उन्हें जल्द से जल्द बरी करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया.

Many Area Remained Closed Today
विहिप-बजरंग दल के आह्वान पर बंद
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 9:17 PM IST

झालावाड़. हिंदू नेता लक्ष्मण सिंह की रिहाई की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल के आह्वान पर डग चोमेला और गंगधार कस्बा बंद रहा. दो दिन पूर्व मुस्लिम समाज ने गंगधार थाने में पहुंच कर लक्ष्मण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के विरोध में आवेदन दिया था, जिसको लेकर कोटा पुलिस ने लक्ष्मण सिंह को कोटा जाते समय रास्ते में गिरफ्तार कर लिया था.

इस घटना के विरोध में रविवार को हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए डग, चोमेला, गंगधार कस्बा पूर्णत: बंद रखा और उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. बजरंग दल के प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख अरविंद ने बताया कि समुदाय विशेष के लोगों के दबाव में आकर प्रशासन ने बजरंग दल के जिला सहसंयोजक लक्ष्मण सिंह लूनाखेड़ा को ईशनिंदा के झूठे मुकदमे में को लेकर कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. इसको लेकर संपूर्ण क्षेत्र के हिंदू समाज में रोष व्याप्त है.

पढ़ें : हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, पूर्व सरपंच पर लगाए मुकदमे को वापस लेने की मांग पर अड़े

इसी को लेकर डग, चोमहला और गंगधार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर संपूर्ण नगर बंद रहे. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बजरंग दल के प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख अरविंद, विश्व हिंदू परिषद जिला धर्म जागरण प्रमुख लालचंद प्रेमी, प्रखंड मंत्री बहादुर सिंह, उदयपुर जिला सहसंयोजक करण सिंह, पूर्व जिला संयोजक सुरेश कुमावत, गौरक्षा प्रमूख नारायण लुहार, जिला धर्म जागरण प्रमुख विशाल व्यास पगारिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान प्रशासन मौके पर मुस्तैद रहा. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद द्वारा डग, चोमेला और गंगधार कस्बा बंद करने का आह्वान किया गया था, जिसको लेकर किसी को भी जबरन बंद करने नहीं दिया जाएगा. क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था है. वहीं, व्यवस्थाओं को लेकरजगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है.

सोमवार को झालावाड़ जिले के बंद का आह्वान : हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार करने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता रखी गई. जिसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं सहित समस्त कार्यकर्ता ने सोमवार को झालावाड़ जिले के बंद का आह्वान किया. इस दौरान बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि राजस्थान हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है. एक समाज विशेष के लोगों को राजस्थान की गहलोत सरकार का तुष्टिकरण के चलते खुला समर्थन प्राप्त है. प्रशासन सरकार के दबाव में ऐसे असंवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर कार्रवाई नहीं करके अपराधियों को तुरंत जमानत देकर क्लीन चिट दे रहा है.

प्रशासन के इस प्रकार के कृत्य से संपूर्ण हिंदू समाज आहत है. इसके चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दिनांक 26 जून 2023 सोमवार को संपूर्ण झालावाड़ जिले को बंद करने का आह्वान करता है. यदि आगामी दिनों में कोई धर्मांतरण व लव जिहाद करने वालों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई नहीं की और बजरंग दल के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे मुकदमे नहीं हटाए गए तो संपूर्ण कोटा संभाग हाड़ौती में उग्र आंदोलन करके हाड़ौती बंद रखा जाएगा.

झालावाड़. हिंदू नेता लक्ष्मण सिंह की रिहाई की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल के आह्वान पर डग चोमेला और गंगधार कस्बा बंद रहा. दो दिन पूर्व मुस्लिम समाज ने गंगधार थाने में पहुंच कर लक्ष्मण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के विरोध में आवेदन दिया था, जिसको लेकर कोटा पुलिस ने लक्ष्मण सिंह को कोटा जाते समय रास्ते में गिरफ्तार कर लिया था.

इस घटना के विरोध में रविवार को हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए डग, चोमेला, गंगधार कस्बा पूर्णत: बंद रखा और उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. बजरंग दल के प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख अरविंद ने बताया कि समुदाय विशेष के लोगों के दबाव में आकर प्रशासन ने बजरंग दल के जिला सहसंयोजक लक्ष्मण सिंह लूनाखेड़ा को ईशनिंदा के झूठे मुकदमे में को लेकर कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. इसको लेकर संपूर्ण क्षेत्र के हिंदू समाज में रोष व्याप्त है.

पढ़ें : हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, पूर्व सरपंच पर लगाए मुकदमे को वापस लेने की मांग पर अड़े

इसी को लेकर डग, चोमहला और गंगधार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर संपूर्ण नगर बंद रहे. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बजरंग दल के प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख अरविंद, विश्व हिंदू परिषद जिला धर्म जागरण प्रमुख लालचंद प्रेमी, प्रखंड मंत्री बहादुर सिंह, उदयपुर जिला सहसंयोजक करण सिंह, पूर्व जिला संयोजक सुरेश कुमावत, गौरक्षा प्रमूख नारायण लुहार, जिला धर्म जागरण प्रमुख विशाल व्यास पगारिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान प्रशासन मौके पर मुस्तैद रहा. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद द्वारा डग, चोमेला और गंगधार कस्बा बंद करने का आह्वान किया गया था, जिसको लेकर किसी को भी जबरन बंद करने नहीं दिया जाएगा. क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था है. वहीं, व्यवस्थाओं को लेकरजगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है.

सोमवार को झालावाड़ जिले के बंद का आह्वान : हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार करने के मामले में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता रखी गई. जिसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं सहित समस्त कार्यकर्ता ने सोमवार को झालावाड़ जिले के बंद का आह्वान किया. इस दौरान बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि राजस्थान हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है. एक समाज विशेष के लोगों को राजस्थान की गहलोत सरकार का तुष्टिकरण के चलते खुला समर्थन प्राप्त है. प्रशासन सरकार के दबाव में ऐसे असंवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर कार्रवाई नहीं करके अपराधियों को तुरंत जमानत देकर क्लीन चिट दे रहा है.

प्रशासन के इस प्रकार के कृत्य से संपूर्ण हिंदू समाज आहत है. इसके चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दिनांक 26 जून 2023 सोमवार को संपूर्ण झालावाड़ जिले को बंद करने का आह्वान करता है. यदि आगामी दिनों में कोई धर्मांतरण व लव जिहाद करने वालों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई नहीं की और बजरंग दल के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे मुकदमे नहीं हटाए गए तो संपूर्ण कोटा संभाग हाड़ौती में उग्र आंदोलन करके हाड़ौती बंद रखा जाएगा.

Last Updated : Jun 25, 2023, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.