झालावाड़. जिले में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें पांचों निकाय झालावाड़, झालरापाटन, अकलेरा, पिड़ावा, भवानीमंडी के चुनाव को लेकर क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में कैलाश मीणा ने निकाय चुनाव की रणनीति और मैनेजमेंट के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनुभव साझा किए.
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि उनके लिए संगठन सर्वोपरि है. जिले के पांचों निकायों के चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बने, यह कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है. इसलिए हम सबको एक ही संकल्प लेना चाहिए कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हो.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब, श्रमिक और असहायों की सेवा करते हुए जन सेवा के 2 वर्ष पूरे किए हैं. ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रत्याशी मतदाताओं को सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए प्रचार-प्रसार करेंगे तो निश्चित ही पार्टी को जीत हासिल होगी. उन्होंने टिकट चयन को लेकर कहा कि जो व्यक्ति कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस की रीति नीति में विश्वास रखता है और जिताऊ और टिकाऊ है. उसका सबकी सहमति से प्रत्याशी के रूप में चयन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पांचों निकायों के प्रभारी की सूची भी जारी की.
पढ़ें: पूर्व महारावल के निधन के 12वें दिन पाग दस्तूरी रस्म की हुई अदायगी
जिसमें झालावाड़ नगर परिषद में सुरेश गुर्जर, वीरेंद्र सिंह झाला, मोहम्मद शफीक खान, राजेंद्र सिंह सलूजा, रईस पठान, आमिर खान, नफीस शेख, झालरापाटन में पूर्व विधायक मदन लाल राठौड़, मुबारिक मंसूरी, विजय जैन, फरीद चौधरी, नरेश जैन, अनिल पोरवाल, चंद्र प्रकाश राठौर, भवानी मंडी में पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, नारायण सिंह, कैलाश बोहरा, कालूलाल सालेचा, राजीव वर्मा, विनय आस्तोलिया, पिडावा में नफीस खान, प्रकाश बाफना, बृजमोहन बैरवा, संजय दांगी, चेतन अरवाल अकलेरा से प्रधान टीना नामदेव, मोहन जैन, सलीम मंसूरी, मुरली कासट और बालकिशन यादव को नियुक्त किया गया.