झालावाड़. लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने वसुंधरा राजे के झालावाड़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को पॉलिटिकल टूरिज्म करार दिया है. साथ ही उन्होंने राजे द्वारा की गई पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा को ऊंट के मुंह में जीरा बताया है. झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झालावाड़ दौरे पर जबरदस्त तंज कसा है. शर्मा ने वसुंधरा राजे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को पॉलिटिकल टूरिज्म करार दिया है.
दरअसल, वसुंधरा राजे ने गुरूवार को झालावाड़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों डग, गंगधार व सुनेल का एक दिवसीय दौरा किया था. जिसमें उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की थी. इस पर प्रमोद शर्मा ने प्रेस वार्ता में तंज कसते हुए कहा कि यह वसुंधरा राजे का पोलिटिकल टूरिज्म था. उन्होंने वसुंधरा राजे के बाढ़ के मामले में राज्य सरकार द्वारा असंवेदनशीलता बरतने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे ने तो 2016 का मुआवजा ही नहीं दिया हैं. तो वह किस असंवेदनशीलता की बात कर रही है. जबकि अशोक गहलोत ने तो उनसे पहले ही दौरा कर लिया है और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार बाढ़ पीड़ित लोगों की सहायता कर रहे हैं.
पढ़ें: अलवर में थाने की दीवार कूदकर भागा आरोपी
उन्होंने सांसद दुष्यंत सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वो झालावाड़ में बर्बादी के मंजर में अपनी पत्नी का जन्मदिन मना रहे थे. यहां के सांसद होने के बावजूद भी उन्होंने अभी तक यहां का दौरा नहीं किया है. शर्मा ने कहा कि दोनों मां बेटों ने झालावाड़ को वोट बैंक समझ रखा है इसीलिए उन्होंने पहले धौलपुर का दौरा किया और फिर बाद में झालावाड़ का. वहीं दुष्यंत सिंह तो अभी भी बाढ़ पीड़ितों के हालचाल जानने भी झालावाड़ नहीं आया है.