ETV Bharat / state

घर में घुसकर बदमाशों ने मासूम सहित परिवार को किया घायल, नकदी और आभूषण लूट हुए फरार - आभूषण लूटकर चंपत

झालावाड़ के सरोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने परिवार से मारपीट की और नकदी व आभूषण लूटकर चंपत हो गए.

cash and jewellery loot by miscreants in Dholpur
नकदी और आभूषण लूट हुए फरार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 3:36 PM IST

झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में देर रात लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और परिवार के दंपती व एक नन्ही बालिका पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश घर में रखी आलमारी से नगदी व लाखों के आभूषण लूट फरार हो गए.

हमले में गंभीर घायल दंपती और बेटी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. उधर घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी विजय कुमार सहित आसपास के थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया. बाद में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच करवाई जा रही है. परिवार के तीनों घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. ऐसे में घर में की कितनी लूट हुई है, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें: अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में देर रात अज्ञात बदमाशों ने रामराज नागर के घर पर धावा बोला और घर में घुसकर अलमारी में रखे करीब एक लाख रुपए, नगदी और आभूषण लूट लिए. इस दौरान दंपती ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें रामराज नागर उनकी पत्नी दिलखुश तथा छोटी बेटी पल्लवी गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें: Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

घटना के दौरान बड़ी बेटी एक अन्य कमरे में थी, जिसके बाहर की कुंडी बदमाशों ने लगा दी थी. इसलिए वह हमले में बच गई. घटना के बाद बदमाश नगदी व आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए. घायल दंपती और बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी विजय कुमार अन्य थानों के पुलिस जाप्ते सहित घटनास्थल पर पहुंच गए.

झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में देर रात लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और परिवार के दंपती व एक नन्ही बालिका पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश घर में रखी आलमारी से नगदी व लाखों के आभूषण लूट फरार हो गए.

हमले में गंभीर घायल दंपती और बेटी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. उधर घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी विजय कुमार सहित आसपास के थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया. बाद में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच करवाई जा रही है. परिवार के तीनों घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. ऐसे में घर में की कितनी लूट हुई है, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें: अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में देर रात अज्ञात बदमाशों ने रामराज नागर के घर पर धावा बोला और घर में घुसकर अलमारी में रखे करीब एक लाख रुपए, नगदी और आभूषण लूट लिए. इस दौरान दंपती ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें रामराज नागर उनकी पत्नी दिलखुश तथा छोटी बेटी पल्लवी गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें: Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

घटना के दौरान बड़ी बेटी एक अन्य कमरे में थी, जिसके बाहर की कुंडी बदमाशों ने लगा दी थी. इसलिए वह हमले में बच गई. घटना के बाद बदमाश नगदी व आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए. घायल दंपती और बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी विजय कुमार अन्य थानों के पुलिस जाप्ते सहित घटनास्थल पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.