झालावाड़. कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं मिल पाने के कारण अभी तक सिर्फ बचाव को ही इसका उपचार माना जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन के की ओर से नित नए रचनात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ की सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को जागरूक करने के लिए जेल प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
जिसमें नृत्य नाटिकाओं और लोकनृत्यों के माध्यम से बंदियों को कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपाय बताए गए. कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को संदेश दिया गया कि कोरोना को हराना है और भारत को जीताना है. जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि सेंट्रल जेल में बंदियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया.
पढ़ें: कोरोना अपडेट : भरतपुर में 2 और नए मामले, कुल आंकड़ा हुआ 200
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बंदियों को तनाव से मुक्ति देने के उद्देश्य से भी किया गया था. क्योंकि इस समय बंदियों की फिजिकली अपने रिश्तेदारों से मुलाकात नहीं हो पा रही है और कोरोना का भी डर बंदियों में बैठा हुआ है. ऐसे में जागरूकता के साथ-साथ मानसिक संतुष्टि और मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना आवश्यक था. जिसमें कई बंदियों ने नाटक और नृत्यों में भागीदारी निभाई.