ETV Bharat / state

झालावाड़: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दूसरे चरण का चुनाव, सबसे ज्यादा अकलेरा में 88.44% रहा मतदान - राजस्थान पंचायत चुनाव 2020

झालावाड़ की झालरापाटन,पिडावा और अकलेरा पंचायत समितियों की 91 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पिड़ावा में 86.60% और अकलेरा में 88.44% प्रतिशत मतदान हुआ.

jhalawar news,झालावाड़ खबर,Jhalawar panchayat raj election,झालावाड़ पंचायत चुनाव
झालावाड़ में दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:30 AM IST

झालावाड़. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत झालावाड़ की तीन पंचायत समितियों में चुनाव हुए. तीन पंचायत समितियों पिडावा,अकलेरा और झालरापाटन की 91 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. सरपंच पद के लिए 698 जबकि पंच पद के लिए 2198 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मतदान के लिए 337 पोलिंग बूथ बनाये गए थे.

झालावाड़ में दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न

हालांकि सुबह-सुबह मतदान स्थलों पर सर्दी की वजह से लोगों की भीड़ काफी कम देखने को मिली. जिसकी वजह से सुबह 10 बजे तक पिड़ावा में 10 प्रतिशत, झालरापाटन में 8% अकलेरा में 13% तक मतदान हुआ था. जानकारी के मुताबिक 12 बजे तक पिड़ावा में 26 प्रतिशत, झालरापाटन में 31% और अकलेरा में 30% तक मतदान हुआ था. जिसके बाद शाम 5 बजे तक मतदान के प्रतिशत में काफी उछाल देखने को मिला. मतदान का समय खत्म हो जाने के बाद भी पोलिंग बूथों पर बड़ी तादाद में लाइन लगी रही.

पढ़ें: झालावाड़ः अमृतखेड़ी ग्राम पंचायत में शांति पूर्वक हुआ मतदान

ऐसे में देर रात्रि तक मतदान प्रक्रिया चलती रही और आंकड़ा बढ़कर पिड़ावा पंचायत समिति में 85.69%, पिड़ावा में 86.60% और अकलेरा में 88.44% प्रतिशत हुआ. वहीं ग्रामीण मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. कई जगहों पर वोटिंग करने के लिए बुजुर्ग व्हीलचेयर पर नजर आए तो कई जगहों पर लोग उन्हें कंधों पर बैठा कर पोलिंग बूथ पर लेकर आए.

झालावाड़. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत झालावाड़ की तीन पंचायत समितियों में चुनाव हुए. तीन पंचायत समितियों पिडावा,अकलेरा और झालरापाटन की 91 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. सरपंच पद के लिए 698 जबकि पंच पद के लिए 2198 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मतदान के लिए 337 पोलिंग बूथ बनाये गए थे.

झालावाड़ में दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न

हालांकि सुबह-सुबह मतदान स्थलों पर सर्दी की वजह से लोगों की भीड़ काफी कम देखने को मिली. जिसकी वजह से सुबह 10 बजे तक पिड़ावा में 10 प्रतिशत, झालरापाटन में 8% अकलेरा में 13% तक मतदान हुआ था. जानकारी के मुताबिक 12 बजे तक पिड़ावा में 26 प्रतिशत, झालरापाटन में 31% और अकलेरा में 30% तक मतदान हुआ था. जिसके बाद शाम 5 बजे तक मतदान के प्रतिशत में काफी उछाल देखने को मिला. मतदान का समय खत्म हो जाने के बाद भी पोलिंग बूथों पर बड़ी तादाद में लाइन लगी रही.

पढ़ें: झालावाड़ः अमृतखेड़ी ग्राम पंचायत में शांति पूर्वक हुआ मतदान

ऐसे में देर रात्रि तक मतदान प्रक्रिया चलती रही और आंकड़ा बढ़कर पिड़ावा पंचायत समिति में 85.69%, पिड़ावा में 86.60% और अकलेरा में 88.44% प्रतिशत हुआ. वहीं ग्रामीण मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. कई जगहों पर वोटिंग करने के लिए बुजुर्ग व्हीलचेयर पर नजर आए तो कई जगहों पर लोग उन्हें कंधों पर बैठा कर पोलिंग बूथ पर लेकर आए.

Intro:झालावाड़ की झालरापाटन, पिडावा व अकलेरा पंचायत समितियों की 91 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।


Body:पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत झालावाड़ की तीन पंचायत समितियों में चुनाव हुए। तीन पंचायत समितियों में पिडावा, अकलेरा व झालरापाटन पंचायत समितियों की 91 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। यहां पर सरपंच पद के लिए 698 जबकि पंच पद के लिए 2198 उम्मीदवार मैदान में थे। ऐसे में इनके लिये 337 पोलिंग बूथ बनाये गए थे। पोलिंग बूथों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान का दौर शुरू हुआ। हालांकि सुबह-सुबह मतदान स्थलों पर सर्दी की वजह से काफी कम लोग नजर आए जिसकी वजह से 10 तक पिड़ावा में 10 प्रतिशत, झालरापाटन में 8% अकलेरा में 13% मतदान रहा। लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलने लगी उसके बाद मतदान तेज गति से बढ़ा और 12 बजे तक पिड़ावा में 26 प्रतिशत, झालरापाटन में 31% और अकलेरा में 30% मतदान हुआ। जिसके बाद 5 बजे तक यह मतदान प्रतिशत बढ़कर 78%, झालरापाटन में 79% व अकलेरा में 72% मतदान हुआ। मतदान का समय खत्म हो जाने के बाद भी पोलिंग बूथों पर काफी भारी तादाद में लाइने लगी हुई थी। ऐसे में देर रात्रि तक मतदान प्रक्रिया चलती रही और आंकड़ा बढ़कर पिड़ावा पंचायत समिति में 85.69%, पिड़ावा में 86.60% और अकलेरा में 88.44% प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीण मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। कई जगह पर जहां वोटिंग करने के लिए बुजुर्ग व्हीलचेयर पर नजर आए तो कई जगह पर लोग उन्हें कंधों पर बैठा कर पोलिंग बूथ पर लेकर आए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.