झालावाड़. जिला प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. गुड़ा गांवडी में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों एवं दुकानों को जेसीबी के मदद से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान मौके पर एसडीएम मोहम्मद जुनैद और डीएसपी अमित कुमार के साथ भारी संख्य में पुलिस बल मौजूद रहीं. बता दें, सर्वे में यह पता चला था कि सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने दो मंजिला मकानों के साथ दुकानों का भी निर्माण किए है. यहां तक कि भू माफियाओं ने राजस्व की जमीन पर प्लॉट भी काट दिए है.
एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने बताया कि सर्वे में पता चला था कि राजस्व विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हुआ है. अतिक्रमण कर लोगों ने अवैध मकान, दुकान और चारदीवारी बना दी है. जिनको कई बार नोटिस भी दिया गया था बावजूद लोगों ने जमीन खाली नहीं की.
पढ़ें- जयपुर पुलिस ने 24 सटोरियों को कैश सहित पकड़ा, IPL मैचों पर सट्टा लगाने की बना रहे थे रणनीति
ऐसे में मंगलवार को गुड़ा गांवडी के खसरा संख्या 426, 396 के 1.773 हेक्टेयर भूमि पर नरेश कहार, शांति बाई तथा रानी सुमन की ओर से किये गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही बताया कि अब प्रशासन की ओर से तालाब एवं नदी नालों की भूमि पर किये गए अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी.