झालावाड़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी फाइनल इयर के गणित विषय का पेपर इंग्लिश में आने के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. एबीवीपी का कहना है कि आज बीएससी फाइनल इयर के विद्यार्थियों का मैथमेटिक्स का एग्जाम था. ऐसे में पेपर के प्रश्न इंग्लिश में आए हैं. जिसके चलते हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
एबीवीपी का कहना है कि अंग्रेजी में प्रश्न आने के चलते हिंदी मीडियम के विद्यार्थी सवालों को समझ नहीं पाए हैं. जिसके चलते विद्यार्थियों को एग्जाम में परेशानी उठानी पड़ी है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को एग्जाम में बोनस अंक दिए जाएं.
वहीं, विद्यार्थियों का कहना है कि कोरोना वायरस का खतरा होने के बावजूद वह एग्जाम देने आए हैं, लेकिन यहां पर अंग्रेजी में पेपर आया है. जिसके चलते उनको भाषा से संबंधित परेशानी उठानी पड़ रही है. आमतौर पर पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आता था, लेकिन इस बार सिर्फ अंग्रेजी में ही आया. जिसके चलते हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को प्रश्न समझने में भारी परेशानी उठानी पड़ी है. ऐसे में विद्यार्थियों की मांग हैं कि हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को पेपर में बोनस अंक दिए जाएं.