झालावाड़. प्रदेश भर में होने वाले छात्रसंघ चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. छात्र संगठनों के नेता चुनाव जीतने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसके लिए अब वे विद्यार्थियों के घर-घर जाकर उनसे संपर्क करने में जुट गए हैं.
पढ़ें- राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कश्मीर दौरे पर सीएम अशोक गहलोत का बयान...
ऐसे में बात करें वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र झालावाड़ की एकमात्र गर्ल्स कॉलेज की तो यहां पर एनएसयूआई का ही दबदबा रहा है. राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ में एनएसयूआई पिछले 6 बार से जीत हासिल करती आ रही है लेकिन अबकी बार एबीवीपी और एनएसयूआई में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
जहां एनएसयूआई के प्रत्याशी जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखने की बात कर रहे हैं वहीं एबीवीपी के प्रत्याशियों ने अबकी बार इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा किया है. कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की अध्यक्ष पद प्रत्याशी याशिका सोनी का कहना है कि एनएसयूआई 6 साल से जीत रही है लेकिन फिर भी महाविद्यालय में अनेक कमियां है.
पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर, झुकाया गया पार्टी का झंडा
सोनी ने कहा कि वो महाविद्यालय में सुरक्षा गार्ड, शिक्षकों की कमी, वाटर कूलर की कमी और जेरॉक्स मशीन जैसी कमियों को तो पूरा करेंगी ही साथ ही में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड की व्यवस्था भी करवाएंगी.