झालावाड़. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते शिक्षक और मंडी के मुनीम की मौत हो गई है. साथ ही 45 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे अब जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3041 पर पहुंच गया है.
झालावाड़ के मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 300 सैंपल जांचे गए, जिनमें 45 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें सबसे अधिक झालावाड़ शहर में 19, अकलेरा में 8, झालरापाटन में 7, खानपुर में 5, भवानी मंडी में 3 और पिड़ावा में 1 व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: कोरोना से व्यापारी की मौत, 38 नए केस आए सामने
वहीं खानपुर के एक शिक्षक की मौत हो गई है, शिक्षक को तीन दिन पहले ही कोरोना वायरस का संक्रमण होने के कारण एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा था. शिक्षक को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं खानपुर कृषि उपज मंडी के मुनीम भी कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में भर्ती किए गए थे, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 3041 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 2825 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.