झालावाड़. पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनीश दाधीच ने नाबालिग से छेड़खानी और मारपीट करने के आरोपी को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा आरोपी पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. पॉक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक लालचंद मीणा ने बताया कि पीड़िता ने 10 फरवरी, 2019 को बकानी थाने के हेड कांस्टेबल को एसआरजी हॉस्पिटल में तहरीर रिपोर्ट दी थी.
रिपोर्ट में उसने बताया था कि 9 फरवरी को करीब 10 बजे वो सब्जी मंडी की दुकान से सब्जी निकाल रही थी तभी अभियुक्त राजा माली वहां पर आया और उसने नाबालिग के साथ छेड़खानी की. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी अभियुक्त के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास किए गए.
यह भी पढ़ें- BJP सांसद जसकौर मीणा ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को कहा 'लंगूर', जानें क्या है पूरा मामला
इस मामले पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है एवं कोर्ट में चालान पेश किया. ऐसे में मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में गवाह एवं दस्तावेजों पेश किए गए, जिनके आधार पर पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनीश दाधीच ने आरोपी राजा माली को 3 साल के कारावास और 5000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया है.