झालावाड़. जिले की बकानी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए छह अवैध हथियारों और तीन जिंदा कारतूसों सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में बकानी पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए तीन बदमाशों सूरजभान रैबारी, खुशवंत रैबारी और जगन्नाथ गुर्जर को गिरफ्तार किया.
साहू ने बताया कि तीनों गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से सूरजभान रेबारी कुख्यात बदमाश आनंदपाल के गिरोह का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.