ETV Bharat / state

झालावाड़: 21 कौए सहित 26 पक्षियों की मौत, प्रशासन को रिपोर्ट का इंतजार

प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां झालवाड़ जिले में पिछले 24 घंटों में 26 पक्षियों की मौत हुई है. जिससे जिले में बर्ड फ्लू से मरने वाले कौओं की संख्या 365 हो गई है.

झालावाड़ में 26 पक्षियों की मौत, 26 birds killed in Jhalawar
झालावाड़ में 26 पक्षियों की मौत
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:17 PM IST

झालावाड़. जिले में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. जिले में रविवार को 26 पक्षियों की मौत हुई है. इनमें 21 कौए, 3 बगुले, 1 तीतर और 1 कबूतर शामिल है.

झालावाड़ में 26 पक्षियों की मौत

शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 2 कौए और 1 बगुले ने दम तोड़ा, तो वहीं पिड़ावा क्षेत्र में 1 कौआ और 1 बगुला मृत मिला है. इसके अलावा झालरापाटन में 3 कौए, बड़ोदिया में 1 कौआ, भवानी मंडी में 10 कौए, 1 बगुला, 1 तीतर सुनेल में 3 कौए, खानपुर में 1 कबूतर और नूरजी गाडरवारा में 1 कौआ मृत मिला है. इसके साथ ही शहर के खंडिया क्षेत्र में एक बगुला मृत मिला है, वहीं मंगलपुरा में भी एक कबूतर मृत मिला है.

पढ़ें- सिरोही में बर्ड फ्लू की दस्तक, दो पक्षियों में पाया गया फ्लू पॉजिटिव

जिसके बाद पशुपालन विभाग और वन विभाग ने नगर परिषद के साथ मिलकर मृत पक्षियों को प्रोटोकॉल के तहत निस्तारित कर दिया है. इसके अलावा पेड़-पौधों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं झालवाड़ जिला प्रशासन मृत पक्षियों, बीट और पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट का अभी तक भी इंतजार है. अभी तक भोपाल से सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है. जिसके कारण पोल्ट्री फार्म संचालक असमंझस की स्थिति में है.

झालावाड़. जिले में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. जिले में रविवार को 26 पक्षियों की मौत हुई है. इनमें 21 कौए, 3 बगुले, 1 तीतर और 1 कबूतर शामिल है.

झालावाड़ में 26 पक्षियों की मौत

शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 2 कौए और 1 बगुले ने दम तोड़ा, तो वहीं पिड़ावा क्षेत्र में 1 कौआ और 1 बगुला मृत मिला है. इसके अलावा झालरापाटन में 3 कौए, बड़ोदिया में 1 कौआ, भवानी मंडी में 10 कौए, 1 बगुला, 1 तीतर सुनेल में 3 कौए, खानपुर में 1 कबूतर और नूरजी गाडरवारा में 1 कौआ मृत मिला है. इसके साथ ही शहर के खंडिया क्षेत्र में एक बगुला मृत मिला है, वहीं मंगलपुरा में भी एक कबूतर मृत मिला है.

पढ़ें- सिरोही में बर्ड फ्लू की दस्तक, दो पक्षियों में पाया गया फ्लू पॉजिटिव

जिसके बाद पशुपालन विभाग और वन विभाग ने नगर परिषद के साथ मिलकर मृत पक्षियों को प्रोटोकॉल के तहत निस्तारित कर दिया है. इसके अलावा पेड़-पौधों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं झालवाड़ जिला प्रशासन मृत पक्षियों, बीट और पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट का अभी तक भी इंतजार है. अभी तक भोपाल से सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है. जिसके कारण पोल्ट्री फार्म संचालक असमंझस की स्थिति में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.