झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस लगातार जानलेवा होता जा रहा है. रोज कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को कोरोना से मरने वालों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड दिए. जिले में पहली बार एक दिन में 21 लोगों की मौत हो गई, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
इनमें 13 मौतें जिला एसआरजी अस्पताल में हुई हैं तथा 8 की मौत सैटेलाइट अस्पताल में हुई हैं. वहीं 476 नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15190 हो गई है. इनमें से 10905 रिकवर भी हुए हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 4076 हो गई है.
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि बुधवार को 1182 सैंपल लिए गए थे. जिनको जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. जहां पर देर रात्रि आई रिपोर्ट में 476 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 21 मरीजों की अस्पताल में मौत हुई है.
कोरोना से मरने वालों में पिडावा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध, मिश्रौली निवासी 45 वर्षीय महिला, रामगंज मंडी निवासी 42 वर्षीय महिला, झालरापाटन निवासी 66 वर्षीय वृद्ध, अकलेरा निवासी 47 वर्षीय पुरुष, झालावाड़ की 55 वर्षीय महिला, गुराडिया की 32 वर्षीय महिला, झालरापाटन निवासी 65 वर्षीय वृद्धा, झालावाड़ निवासी 32 वर्षीय पुरुष, झालावाड़ निवासी 68 वर्षीय वृद्धा, झालावाड़ निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, कोटा निवासी 42 वर्षीय पुरुष व बकानी निवासी 55 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं झालरापाटन स्थित सैटेलाइट अस्पताल में भी 8 कोरोना पॉजिटिव लोगों ने दम तोड़ दिया. इनमें से 4 को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. वहीं 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.