झालावाड़. शहर के नाला मोहल्ला में रहने वाले रिटायर्ड एएसआई श्यामलाल के घर पर 24-25 अक्टूबर की रात चोरों ने धावा बोलकर 5 लाख के जेवर चोरी कर लिए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.
झालावाड़ कोतवाली थाने के सीआई बलबीर सिंह ने बताया कि श्यामलाल के घर से 5 लाख की कीमत के 8 तोला सोने और चांदी के जेवरात चोरी हुए थे. जिसके बाद झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने अच्छू नाम के नकबजन को शक के आधार पर घेरे में लेते हुए गहन पूछताछ की. उसकी कॉल भी ट्रेस की गई. जिसमें आरोपी ने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सोने और चांदी के जेवरात बरामद कर लिए.
वहीं इसी मामले में कुछ जेवरात भोपाल निवासी जैद नाम के व्यक्ति ने खरीदे थे. ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः राजस्थान में बंद होगा लोक परिवहन बसों का संचालन ! सामने आई बड़ी वजह
पुलिस ने बताया कि अच्छू के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं. ऐसे में आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. जिससे चोरी के और भी मामलों का खुलासा हो सके.