ETV Bharat / state

झालावाड़ में 1950 किसानों को दिए जाएंगे अफीम के पट्टे, वितरण कार्य शुरू - opium lease to farmers

झालावाड़ में किसानों को अफीम के पट्टे वितरित करने का काम शुरु हो चुका है. 9 नवंबर तक जिले में कुल 1 हजार 950 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए जाएंगे.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jhalawar news
जिले में 1950 किसानों को दिए जाएंगे अफीम के पट्टे
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:58 PM IST

झालावाड़. जिले में किसानों को अफीम के पट्टे वितरित करने का कार्यक्रम शुरु किया गया है. ये पट्टे 9 नवंबर तक जिले में कुल 1950 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए जाएंगे. नई अफीम नीति जारी होने के बाद झालावाड़ में नारकोटिक्स विभाग ने अफीम उत्पादक किसानों को फसल बुवाई के लिए पट्टे जारी करना शुरू कर दिया है.

जिले में 1950 किसानों को दिए जाएंगे अफीम के पट्टे

जिले में अफीम विभाग ने शहर के राधारमण मांगलिक भवन में कैंप लगाकर पट्टा वितरण शुरू किया है. इस दौरान पहले दिन अकलेरा तहसील के 187 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए गए हैं, साथ ही 10 पट्टे दस्तावेज अधूरे होने के कारण निरस्त कर दिए गए हैं. जिला अफीम अधिकारी निरंजन गुरु ने बताया कि झालावाड़ डिवीजन में 12 तहसीलों में करीब 1950 पट्टों का वितरण किया जाएगा.

अफीम पट्टा वितरण के लिए विभाग ने राधारमण मांगलिक मैदान में स्थान तय किया है, ऐसे में 9 नवंबर तक पट्टे वितरित किए जाएंगे. साथ ही सभी दिन अलग-अलग तहसील के किसानों को बुलाया गया है. अफीम अधिकारी ने बताया कि सरकार ने इस बार पुराने किसानों को भी पट्टे जारी करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: जयपुर: राज्यपाल ने वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी के चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

इसके लिए 130 किसानों को पात्र माना गया है और ऐसे किसान जिन्होंने पूर्व में पट्टे प्राप्त किए थे लेकिन किसी कारण से खेती नहीं कर पाए थे. उनको इस बार भी मौका दिया जा रहा है, साथ ही अगर वो किसान आएंगे तो उनको पट्टे दिए जाएंगे.

झालावाड़. जिले में किसानों को अफीम के पट्टे वितरित करने का कार्यक्रम शुरु किया गया है. ये पट्टे 9 नवंबर तक जिले में कुल 1950 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए जाएंगे. नई अफीम नीति जारी होने के बाद झालावाड़ में नारकोटिक्स विभाग ने अफीम उत्पादक किसानों को फसल बुवाई के लिए पट्टे जारी करना शुरू कर दिया है.

जिले में 1950 किसानों को दिए जाएंगे अफीम के पट्टे

जिले में अफीम विभाग ने शहर के राधारमण मांगलिक भवन में कैंप लगाकर पट्टा वितरण शुरू किया है. इस दौरान पहले दिन अकलेरा तहसील के 187 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए गए हैं, साथ ही 10 पट्टे दस्तावेज अधूरे होने के कारण निरस्त कर दिए गए हैं. जिला अफीम अधिकारी निरंजन गुरु ने बताया कि झालावाड़ डिवीजन में 12 तहसीलों में करीब 1950 पट्टों का वितरण किया जाएगा.

अफीम पट्टा वितरण के लिए विभाग ने राधारमण मांगलिक मैदान में स्थान तय किया है, ऐसे में 9 नवंबर तक पट्टे वितरित किए जाएंगे. साथ ही सभी दिन अलग-अलग तहसील के किसानों को बुलाया गया है. अफीम अधिकारी ने बताया कि सरकार ने इस बार पुराने किसानों को भी पट्टे जारी करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: जयपुर: राज्यपाल ने वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी के चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

इसके लिए 130 किसानों को पात्र माना गया है और ऐसे किसान जिन्होंने पूर्व में पट्टे प्राप्त किए थे लेकिन किसी कारण से खेती नहीं कर पाए थे. उनको इस बार भी मौका दिया जा रहा है, साथ ही अगर वो किसान आएंगे तो उनको पट्टे दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.