झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण का थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का एपिसेंटर बन चुके झालरापाटन में 14 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 263 पर पहुंच गई.
झालरापाटन में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा रखी है. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में 368 सैंपल जांचे गए थे. जिनमें से 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. ये सभी लोग झालरापाटन क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बता दें कि जिले में अब तक कुल 263 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 213 लोग तो सिर्फ झालरापाटन क्षेत्र से हैं. हालांकि कुल संक्रमितों में से 50 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं, लेकिन झालरापाटन क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर सैंंपलिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने झालरापाटन को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया हुआ है.