जालोर. जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर बिजली, पानी, सड़क और मौसमी बीमारियों सहित अन्य मामलों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीएल गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोयल ने विभिन विभागों के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर निर्धारित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.
उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के दर्ज प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए. उसके बाद जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारी से जल जीवन मिशन की प्रगति, विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने, रसद विभाग के अधिकारी को खाद्यान्न वितरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को गारन्टी अवधि में टूटी सड़कों की मरम्मत के कार्य करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से वर्षा के दौरान जिले में हुए खराबे, नगर परिषद के अधिकारी से इंदिरा रसोई योजना, जेसीसीबीलि जालोर के अधिकारी से जिले के पात्र कृषकों को अल्पकालीन फसली ऋण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी से पालनहार योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: जालोरः अवैध बजरी खनन रोकने गए पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को जिले के कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार और पोषण पूर्ति के लिए किए गए प्रयासों, खनन विभाग के अधिकारी से अवैध खनन पर निगरानी और कार्रवाई की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा गत सप्ताह में किए गए कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान बैठक में उपवन संरक्षक मंगल सिंह, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता सीएस मीना, डीएसओ लल्लूराम मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कुमार, नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता केएल कांत, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई और जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.