जालोर. जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे नदी, नालों और जिले के कई प्रमुख कस्बों में पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलभराव के हालात बन गए. आगे भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिलेवासियों के लिए अपील जारी की है.
जिसमें उन्होंने बताया कि भारी बारिश की संभावना के चलते जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति जल भराव के जगह, नदी, नालों और सड़कों पर बनी रपटों पर बहते पानी से दूर रहें, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हो. उन्होंने बताया कि आमजन अत्यधिक आवश्यक काम हो तो ही घरों से बाहर निकलें और भारी बारिश में सभी प्रकार से सावधानियां बरतें.
पढ़ेंः Corona Effect : मंदिरों में सादगी से मनाई जा रही राधाष्टमी...
इसके अलावा कलेक्टर गुप्ता ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बहते पानी और जल भराव के स्थानों से उचित दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा कहीं पर पानी में फंस जाते है तो विचलित नहीं हो. जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में सम्पर्क करें ताकि प्रशासन समय पर मदद कर सकें.
साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला स्तर और उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये गए है. जो 24 घण्टे लगातार शुरू रहेंगे. वहीं भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात होने की आशंका के कारण जिले में प्रशासनिक अधिकारियों को भी मुख्यालय नहीं छोड़ने और मिट्टी के कट्टे भरकर रखने के निर्देश दिए है.
पढ़ेंः JEE-MAIN और NEET को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्पष्ट की परीक्षा की तारीख
लूनी नदी में विकट हो सकते हैं हालात...
जिले में बाड़मेर से लूनी नदी जालोर में प्रवेश करती है. आगे जालोर के कई गांवों से होते हुए रणखार में जाती है. ऐसे में अगर भारी बारिश के बाद लूनी नदी में पानी की आवक होती है, तो चितलवाना क्षेत्र के करीब 2 दर्जन से ज्यादा गांवों में हालात विकट हो सकते हैं.