भीनमाल (जालोर). राज्य सरकार की योजना के तहत ढाणियों में बसे लोगों को नर्मदा का पानी मुहैया करवाने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से पानी की चोरी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन होने के कारण पानी टंकी तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश सरकार पर संकट लेकिन कार्यकर्ता मना रहे जश्न, जानिए क्यों!
गांव में खेतलावास जाने वाली डामरीकृत सड़क के किनारे किनारे नर्मदा परियोजना के तहत ढाणियों में बसे परिवारों के लिए पेयजल मुहैया कराने के लिए भुमिगत पाइप लाइन डालकर जलापूर्ति की जा रही है. बताया जा रहा है कि लाइन से गांव में अवैध कनेक्शन लेकर पानी की चोरी की जा रही है, जिससे ढाणी में बनी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
वहीं, लोगों ने आरोप लगाया है कि पानी के अवैध कनेक्शन लेने की जानकारी जलदाय और नर्मदा विभाग दी गई है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं ढाणियों में बसे परिवारों को जगह-जगह भटक कर पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है. इसमें महिलाओं को ज्यादा परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है
बताया जा रहा है कि अवैध कनेक्शन की भरमार के चलते ग्रामीण लंबे समय से परेशान है. कई बार विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया है. अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाह रवैया के चलते इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.