रानीवाड़ा (जालोर). जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को भी यहां रानीवाड़ा तहसील के दो गांवों में दो युुवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
मंगलवार को संक्रमित दो युवकों में से एक करड़ा और दूसरा वणधर गांव का रहने वाला है. ये दोनों ही युवक प्रवासी हैं और कुछ दिनों पहले ही यहां आए थे. जिसकी वजह से चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. वहीं अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने दोनों युवकों को भैसवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है. साथ ही प्रशासन ने दोनों युवकों के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में 354 करोना के नए केस, 8 की मौत, आंकड़ा 18000 पार
रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि, पॉजिटिव आए लोगों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और आगे की कार्रवाई के लिए समाबंधित बीसीएमओ और चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.