रानीवाड़ा (जालोर). जिले में जसवंतपुरा उपखंड के कारलू गांव में दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर जसवंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद ने बताया कि 18 वर्षीय नसीर खान पुत्र दवे खान जाति मिरासी निवासी कारलू और 15 वर्षीय इंदु खान पुत्र वकु खान जाति मिरासी निवासी मनोरजी का वास की कारलू गांव में स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई. दो बालकों के तालाब में डूबने से हुई मौत के समाचार मिलते ही क्षेत्र के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए. वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें- जालोर: भारी बारिश के चलते उफान पर नदी-नाले, कलेक्टर ने की लोगों से अपील
डूंगरपुर: तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
इधर, डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बचाने दौड़े. लेकिन जब तक बच्चों को निकाला जाता दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सागवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
घटना कल्याणपुर गांव की है, जहां अरविंद और जीतू नहाने के लिए गए थे. नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. बच्चे डूबने लगे तो मदद के लिए चिल्लाए, जिसके बाद कुछ लोगों ने गांव में आकर बच्चों के डूबने की सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीण बच्चों को बचाने दौड़े लेकिन जब तक बच्चों को निकाला गया दोनों की मौत हो चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव तालाब से निकाले गए.