भीनमाल (जालोर). राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में मंगलवार को तीन दिवसीय द्वितीय/तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का रा. उ. मा. वि. भादरडा में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि निंबाराम चौधरी प्रधानाचार्य रा. उ. मा. वि. भीनमाल रहे. वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रुप में सच्चिदानंद शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एम.आर. वर्मा. सीओ स्काउट जालोर, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी के साथ ही अध्यक्षता शांतिलाल जीनगर प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय ने की.
यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक
स्थानीय संघ सचिव घनश्याम व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद शर्मा ने स्काउट और गाइड की संस्था को बहु उपयोगी बताते हुए कहा कि इसमें स्वेच्छा से सेवा करने के लिए स्वयं प्रेरित होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना फल की इच्छा से कर्म करते रहना चाहिए. यह स्काउट और गाइड संस्था का उद्देश्य है.
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने इस आयोजन के लिए संस्था परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ही समाज सेवा के भाव उत्पन्न होते हैं. भंडारी ने भादरडा ग्राम वासियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भी इस कार्यक्रम में दिल खोल कर सहयोग दिया है.
यह भी पढ़ें: भाजपा कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पास...गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
इस शिविर के सफल संचालन में स्थानीय गांव के भामाशाह पर्वत सिंह राजपूत, कालूराम मोदी, गणपतलाल सेन, वचनाराम लुहार और जोगाराम प्रजापत के की ओर से स्मृति चिह्न, साफा और भोजन व्यवस्था की गई. इस दौरान अतिथियों का स्कार्फ़, साफा, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. इसके साथ ही इस शिविर में स्काउट गाइड को ध्वज, शिष्टाचार नियम, प्रतिज्ञा, अनुमान लगाना, कंपास दिशा ज्ञान, गांठे, पोशाक के साथ ही प्रवेश से लेकर तृतीय सोपान तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया.
इस अवसर पर मदनलाल सुंदेशा, सुनीता विश्नोई गाइडर, जुगनू खां स्काउटर और विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे. बता दें कि स्थानीय विद्यालय गाइड ने रंगोली, साज सज्जा से विद्यालय परिसर को चमका दिया. इसके साथ ही समारोह का संचालन श्रवण सिंह राव और ओमप्रकाश (शारीरिक शिक्षक) की ओर से किया गया.