रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती बड़गांव कस्बे में देर रात को चोरों ने 2 दुकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बड़गांव कस्बे में करीब 10 दिनों से लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं पुलिस कुंभकर्ण की नींद सो रही है.
व्यापारियों ने बताया कि करीब 10 दिनों से दुकानों के ताले तोड़कर चोर बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं. लेकिन रानीवाड़ा पुलिस दोषियों को पकड़ने के बदले निर्दोषों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस की गश्त होने के बावजूद भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहे. कुछ दिन से लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है.
व्यापारी अर्जुन सिंह और सोमताराम माली ने बताया कि देर रात्रि दुकान का ताला तोड़कर नहीं बल्कि ताला खोल कर लेपटॉप, ग्राहकों के मोबाइल, बीड़ी सहित विभिन्न आइटम चोरी कर दुकान को ताला लगाकर चले गए. जब सुबह दुकान खोलकर देखा तो दुकान में लेपटॉप सहित अन्य आइटम चोरी हुई पाई गई. जिस पर रानीवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पढ़ें- पाली: बोरी में भरकर कर रहे थे शराब तस्करी, आबकारी विभाग ने दबोचा
बडगांव चौकी इंचार्ज किशोर सिंह और कांस्टेबल भरत कुमार मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज चेक कर जांच शुरू की दी है. वहीं व्यापारियों ने बताया कि पुलिस की गश्त नाकाम हो रही ओर चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है. 10 दिन पहले भी चोरों ने कस्बे में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की थी. उसके बाद अब दुकानों में चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बडगांव चौकी इंचार्ज किशोर सिंह ने बताया कि लगातार चोरी की वारदात को देखते हुए गश्त में पुलिस के जवान बढ़ाए जाएंगे.