सांचौर (जालोर). क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के नेता गौरव सारण के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि देश में लगभग ढाई महीने से कोरोना वायरस से देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
ऐसे में राज्य के विभिन्न शहरों, कस्बों में प्रतियोगिता परीक्षाओं, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर रहे छात्र मकान किराए पर लेकर रहते है. लॉकडाउन होने के कारण सभी छात्र अपने-अपने घर आ गए हैं. उन सब छात्रों को चिंता है कि वह मकान मालिक को किराया कैसे दे पाएंगे. क्योंकि उनके परिवार की आमदनी लॉकडाउन की वजह से पूर्णत: प्रभावित है.
पढ़ेंः राजस्थान में गुटखा, पान, तंबाकू पर लग सकता है बैन!
ऐसे में छात्रों ने सरकार से मकान का किराया माफ करने की मांग की है. जिससे उनके परिवार का मानसिक दबाव कम हो सके. इस दौरान यूथ कांग्रेस नेता गौरव सारण, रानीवाड़ा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रमेश सारण, दिनेश देवासी, मनोहर, विकास, लक्ष्मण, प्रवीण, दिनेश, सुरेश साऊ, दिनेश कुमार, रविन्द्र कुमार, बगाराम, अनिल, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार समेत मौजूद रहे.