जालोर. एकादशी और मोहर्रम के पर्व को लेकर शनिवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की बैठक पुलिस लाइन सभाकक्ष में हुई. जिसमें एकादशी और मोहर्रम के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी से चर्चा हुई. साथ ही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएलजी सदस्यों से आवश्यक सुझाव लिए.
पढ़ें- CRPF अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
बैठक में सदस्यों ने बताया कि शहर में बेसहारा पशु रोड के बीचों बीच घूमते हुए रहते हैं. जिससे कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी ध्यान नहीं देते. वहीं शहर में सड़कों पर बारिश की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन गड्ढों को भरवाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके. इस पर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवारा पशुओं पर कार्रवाई करने और गड्ढों पर रेत भरवाने के निर्देश दिए.
साथ ही एसपी ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर वासियों की मदद मांगी. इस दौरान डीएसपी जयदेव सियाग, तहसीलदार हरिसिंह राजपुरोहित, सीआई बाघसिंह, मधुसूदन व्यास, बंसी लाल सोनी, हुसैन सा, सुनील शर्मा, उमाकांत गुप्ता और ममता जैन सहित सीएलजी सदस्य और पुलिस के जवान मौजूद रहे.