जालोर. जिले की सायला पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को सायला थानाधिकारी सवाई सिंह ने कार्रवाई करते हुए वालेरा गांव के नजदीक नाकाबंदी कर एक इसुजु गाड़ी को जब्त कर 545 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. हालांकि मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए.
बता दें कि सायला थानाधिकारी सवाई सिंह ने पहले गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज रफ्तार कर वहां से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी को सुनसान स्थान पर छोड़ कर फरार हो गए.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी की जांच की तो कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ था. जिसके बाद गाड़ी को सायला थाने लाया गया. जहां पर जांच की तो पता चला कि गाड़ी में 545 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- जालोर में शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विभाग ने किया एपीओ
एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह में 18 दिसम्बर को बागरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 900 किलो डोडा पोस्त की भारी खेप बरामद की थी. उसके बाद रविवार को एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 545 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया. इस मामले की खास बात यह रही कि इन दोनों मामलों में एक जैसी ईसुजी गाड़ी ही इस्तेमाल किया गया है.
पढ़ें- जालोर: NH-68 पर ट्रक से 787 कार्टून अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
पंचायती राज चुनाव के कारण तस्करी बढ़ी
प्रदेश में पंचायती राज चुनावों की घोषणा होते ही जिले भर में अवैध तौर पर शराब और डोडा पोस्त का कारोबार करने वाले तस्कर सक्रिय हो गए है, लेकिन जालोर पुलिस की कड़ी निगरानी के चलते वे पुलिस से बच नहीं पा रहे है.