जालोर. कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन जन जागृति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्काउट गाइड ने जरुरतमंद आमजन को मास्क वितरण किए. साथ ही घरों के बाहर, रोडवेज बसों, प्राइवेट बसों, कार, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, लोडिंग टेम्पो, मोटरसाइकिल पर नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर लगाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.
सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में स्काउट गाइड ने अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्कल, बस स्टैंड और हनुमान नगर में घर-घर जाकर लोगों को जागृत कर कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं. जहां भी जाएं दो गज की दूरी बनाकर रखें. यही कोरोना से बचाव का उपचार है. जीवन अमूल्य है, मास्क लगाकर ही कोरोना महामारी से जीवन को बचाया जा सकता है.
पढ़ेंः 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र
शनिवार को मनाया जाएगा सेल्फी डे
कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत जालोर में 10 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर मास्क के साथ सेल्फी डे मनाया जाएगा. मास्क के उपयोग के महत्व को प्रतिपादित करते हुए जनजागृति के तौर पर सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.