रानीवाड़ा (जालोर). गुजरात के गांधीधाम में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने सभी मारवाड़ी युवा मंच कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और पधारे हुए सभी प्रवासी राजस्थानियों का इस सम्मान समारोह के लिए आभार जताया.
उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान समारोह से अभिभूत हूं और आपके प्रेम और विश्वास को बनाये रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि कभी भी जनसेवा में पीछे नहीं हटूंगा और जब भी आप लोग मुझे याद करोगे, मैं हमेशा आप लोगों के बीच उपस्थित रहूंगा.
देवल ने कहा कि यहां आकर मुझे लग ही नहीं रहा कि मैं गुजरात में हूं. आप लोगों से इतना प्यार मिला है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं राजस्थान में ही हूं. देवल ने गुजरात के अबडासा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रवासी राजस्थानियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जी-जान से जुटकर प्रचार-प्रसार करने और भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील भी की और कहा कि मैं खुद भी आप लोगों के बीच प्रचार करने आऊंगा.
पढ़ें- मानवता शर्मसार ! जालोर में सड़क पर मिला नवजात का शव...
सम्मान समारोह में जालोर जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचन्द जैन, पूर्व प्रधान ईश्वर सिंह दांतीवाड़ा, मेघाराम चौधरी परतापुरा, महेन्द्र सिंह पंसेरी और आम्बाराम चौधरी सहित कई प्रवासी उपस्थित थे.
जालोर में मिले 4 नए कोरोना मरीज
जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है. दिनों दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. रानीवाड़ा तहसील के धानोल गांव में एक साथ 4 कोरोना के संक्रमति मरीज सामने आए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक बालिका और 3 युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कुछ दिन पहले चार लोगों की कोरोना जांच के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना जांच सैंपल लिया गया था. जिनकी शनिवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया.
पढ़ें- रानीवाड़ा में जोरदार बारिश, मौसम खुशनुमा
साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाये गए मरीजों के परिजनों को होम क्वॉरेटाइन किया गया. वहीं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन की ओऱ से सूची तैयार की जा रही है. रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने के साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही साथ उन्हें कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.