ETV Bharat / state

जालोर में जमकर बरसे मेघ...जलमग्न हुईं सड़कें - rain in jalore

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में शनिवार को जोरदार बारिश देखने को मिली, जिससे मेन बाजार की सड़कों पर पानी की चादर चली जगह-जगह पानी का भराव हो गया.

जालोर न्यूज, jalore news
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:25 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). शनिवार को जिले में इन्द्रदेव मेहरबान रहे जिससे जिले में जमकर बारिश हुई. बारिश से मेन बाजार की सड़कों पर पानी की चादर चली और जगह-जगह पानी का भराव हो गया. दोपहर में अचानक आकाश काले बादलों से घिर गया और बादलों की तेज गडगड़ाहाट से दिन में भी रात का अहसास होने लगा. वहीं, जमकर बादल बरसने से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और मुख्य नाले तेजी से बहने लगे.

रानीवाड़ा में जोरदार बारिश से जगह-जगह पानी का भराव

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: पाकिस्तान की जेल में 36 साल बंद रहे गजानंद को सरकारी वादे के पूरे होने का इंतजार

मेन बाजार, नागरिक बैंक, सांचौर बाईपास तिराहे के पास और सरकारी अस्पताल के पास सड़क ने कृत्रिम तालाब का रूप ले लिया. जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीर और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें, पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा जिसके कारण सड़कें, नालियां जल मग्न हो गई. व्यापारियों की दुकानों में पानी घुसने के कारण उन्होंने अपनी दुकानों का शटर बंद कर दिया.

पढ़ें- CRPF अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

दोपहर बाद से बादलों ने सूर्य देव को अपनी ओट में छिपा लिया और मौसम सुहावना होने के कारण चाट-पकौड़ी जैसे गर्म नाश्ते की दुकानों पर भीड़ देखी गई. बरसात के कारण जगह-जगह पानी ने तालाब का रूप ले लिया. इधर आस-पास के गांवों में भी अच्छी बरसात के समाचार है.

रानीवाड़ा (जालोर). शनिवार को जिले में इन्द्रदेव मेहरबान रहे जिससे जिले में जमकर बारिश हुई. बारिश से मेन बाजार की सड़कों पर पानी की चादर चली और जगह-जगह पानी का भराव हो गया. दोपहर में अचानक आकाश काले बादलों से घिर गया और बादलों की तेज गडगड़ाहाट से दिन में भी रात का अहसास होने लगा. वहीं, जमकर बादल बरसने से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और मुख्य नाले तेजी से बहने लगे.

रानीवाड़ा में जोरदार बारिश से जगह-जगह पानी का भराव

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: पाकिस्तान की जेल में 36 साल बंद रहे गजानंद को सरकारी वादे के पूरे होने का इंतजार

मेन बाजार, नागरिक बैंक, सांचौर बाईपास तिराहे के पास और सरकारी अस्पताल के पास सड़क ने कृत्रिम तालाब का रूप ले लिया. जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीर और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें, पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा जिसके कारण सड़कें, नालियां जल मग्न हो गई. व्यापारियों की दुकानों में पानी घुसने के कारण उन्होंने अपनी दुकानों का शटर बंद कर दिया.

पढ़ें- CRPF अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

दोपहर बाद से बादलों ने सूर्य देव को अपनी ओट में छिपा लिया और मौसम सुहावना होने के कारण चाट-पकौड़ी जैसे गर्म नाश्ते की दुकानों पर भीड़ देखी गई. बरसात के कारण जगह-जगह पानी ने तालाब का रूप ले लिया. इधर आस-पास के गांवों में भी अच्छी बरसात के समाचार है.

Intro:रानीवाड़ा (जालोर) - रानीवाड़ा क्षेत्र में जोरदार बारिश से मैन बाजार की सडकों पर पानी की चादर चली जगह-जगह पानी का भराव हो गया।

Body:रानीवाड़ा (जालोर) - इन्द्रदेव पुरे मेहरबान होने से शनिवार को जमकर हुई बारिश से मैन बाजार की सडकों पर पानी की चादर चली जगह-जगह पानी का भराव हो गया। दोपहर में अचानक आकाश काले बादलों से घिर गया एवं बादलों की तेज गडगड़ाहाट से दिन में भी रात का अहसास होने लगा, जमकर बादल बरसने से सड़को पर जगह-जगह पानी भर गया व मुख्य नाले वेग के साथ बहने लगे। मैन बाजार, नागरिक बैंक, सांचौर बाईपास तिराहे के पास एवं सरकारी अस्पताल के पास सड़क ने कृत्रिम तालाब का रूप ले लिया, जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीर एवं दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पूरे दिन बारिश का दौर कभी तेज कभी धीमी गति से जारी रहा जिसके कारण सड़के, नालियां जल मग्न हो गई। तेज बारिश का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य बाजार में पानी बहने लगा एवं बहते हुए पानी को देखकर मुख्य बाजार का दृश्य किसी नदी से कम नहीं नजर आ रहा था। व्यापारियों की दुकानों में पानी घुसने के कारण उन्होंने अपनी अपनी दुकानों का शटर बंद कर दिया। दोपहर बाद से बादलों ने सूर्य देव को अपनी ओट में छिपा लिया है व मौसम सुहावना होने के कारण चाट पकौड़ी जैसे गर्म नाश्ते की दुकानों पर भीड़ देखी गई। बरसात के कारण जगह-जगह पानी ने तालाब का रूप ले लिया। इधर आस-पास के गांवों में भी अच्छी बरसात के समाचार है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.