रानीवाड़ा (जालोर). सांचौर में चल रहे व्यापारियों के धरने का रानीवाड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी ने भी समर्थन दिया. सोलंकी के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सोलंकी ने व्यापारियों के साथ हुई लूट की वारदातों का खुलासा करने की मांग की.
सोलंकी ने बताया कि सांचौर शहर में हो रही चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर कई बार व्यापार संघ की ओर से पुलिस को चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा नहीं किया जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों ने सोमवार को सांचौर शहर और चितलवाना समेत आसपास के कस्बे बंद रखकर विरोध जताया.
पढ़ें- केंद्र सरकार का बजट 2021 देश को विकास के पथ पर अग्रसर करेगा- जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग
सोमवार को बड़ी संख्या में व्यापारी उपखंड कार्यालय पहुंच कर सांचौर में हुई चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हआ तो आगामी दिनों में रानीवाड़ा व्यापार मंडल भी धरना प्रदर्शन करेगा.