रानीवाड़ा (जालोर). पंचायती राज चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल और थानाधिकारी मिट्ठू लाल के नेतृत्व में रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के दहीपुर, मैत्रीवाड़ा, जाखड़ी, रतनपुर, धनोल, हीरपुरा सहित कई अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया गया.
पुलिस के जवानों ने गांवों की सड़कों पर फ्लैग कर चुनाव में कड़ी सुरक्षा के साथ पुलिस की सजगता का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पंचायती राज चुनाव के दौरान निडर होकर मतदान करने की अपील भी की.
पढ़ें- देश को बांटना नहीं चाहते थे महात्मा गांधी : राज्यपाल कलराज मिश्र
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के जवान कदमताल करते हुए चल रहे थे. साथ ही पुलिस ने चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा. इस दौरान पुलिस ने लोगों से असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की है.