रानीवाड़ा (जालोर). गुजरात के नडीयाद से सरकारी बस में सवार होकर रानीवाड़ा आ रहे एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तवाव निवासी ओखाराम जो कि गुजरात के नडियाद में प्राइवेट नौकरी करता था.
वहीं, ओखाराम गुजरात सरकार की सरकारी बस में नडियाद से सवार होकर रानीवाड़ा आ रहा था. बड़गांव के पास पहुंचने पर बस में सवार ओखाराम की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसको लेकर बस चालक और परिचालक ने ओखाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखावाकर परिजनों को जानकारी दी.
अज्ञात मोटरसाइकिल ने बालक को मारी टक्कर...
रानीवाड़ा कस्बे के कृषि मंडी के सामने अज्ञात मोटरसाइकिल ने एक बालक सवाई कुमार को टक्कर मार दी. वहीं, टक्कर लगने से बालक को मामूली चोटें भी आई है. परिजन बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाए, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. मोटरसाइकिल चालक बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया.