सांचौर (जालोर). राजस्थान पटवार संघ सांचौर की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पटवार संघ के लोगों ने पूर्व में संगठन के साथ हुए सभी समझौते और संगठन की ओर से समय समय पर दिए गए ज्ञापनों के निस्तारण किए जाने की मांग की.
राजस्थान पटवार संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि पटवारी की वेतन विसंगति सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौते एवं पटवारी के कार्य की बहु आयामी राजस्व प्रशासनिक, तकनीकी प्रकृति आदि के फलस्वरूप ग्रेड पे 3600 या पे लेवल 10 किया जाए. एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए.
पढ़ें- कोटा में महिलाओं ने मदन दिलावर को घेरा...जानें पूरा मामला
ज्ञापन देने आए पटावर संघ के लोगों ने कहा कि संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौते एवं संगठन द्वारा समय-समय पर प्रेषित ज्ञापनों का निस्तारण किए जाने की मांग की. इस दौरान पटवार संघ सांचौर के अध्यक्ष वचाराम, संगठन मंत्री नरपत कुमार, पटवारी अशोक कुमार व दीपाराम सहित कई पटवारी उपस्थित थे.