जालोर. जिले में पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे थे. लेकिन शनिवार जिले के लिए राहत भरा रहा. शनिवार को कोरोना जांच के लिए भेजे सैम्पल में से पेंडिंग 116 सैम्पल में 82 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण व्यक्तियों की बढ़ती हुई संख्या के दौरान शनिवार का दिन राहत भरा गुजरा है. पूर्व के 3 और शुक्रवार को भेजे गए 113 सैंपल में से 82 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होना प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के लिए राहत की खबर है.
पढ़ें- जोधपुरः राज्य सरकार की मंजूरी के बाद खनन क्षेत्र में गूंजने लगी हथौड़ों की आवाज
चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिले में लगातार आ रहे प्रवासियों को होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने के साथ नियमित उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2330 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें से 1876 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
देवल ने बताया कि जिले में अब तक 70 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक युवती सीकर की भी शामिल है. शनिवार को लिए गए 351 सैम्पलों समेत कुल 385 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं.
610 टीमें मुस्तैदी से लगी हैं कोरोना की रोकथाम में
कोरोना सें संक्रमित पाए गए लोगों के गांव एवं घर के नजदीकी क्षेत्र को जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू वाले क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से आगामी 14 दिनों तक घरों का सर्वे कर गहनता से स्क्रीनिंग की जाएगी. शनिवार को जिले में विभाग की 610 टीमों की ओर से डोर टू डोर सर्वे कर 40 हजार 559 लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया है.