सांचौर (जालोर). राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सांचौर नगर पालिका में शहर की सरकार चुनने को लेकर सांचौर शहरवासियों में भारी उत्साह और जोश देखा गया. वहीं सांचौर नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 के मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर जमकर हंगामा हो गया.
बता दें कि सांचौर नगरपालिका चुनाव के दौरान कथित रूप से एक फर्जी वोटर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा था. जिसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध लगने पर उसे पकड़ लिया. वहीं पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने फर्जी वोटर के कब्जे से उसकी फर्जी आईडी को भी ले ली और आईडी लेने के बाद में उसे नाम पता भी पूछा. साथ ही वहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उक्त व्यक्ति को पुलिस बुलाकर उसे अरेस्ट करवाया. जिसके बाद फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान केंद्र पर काफी हंगामा भी हुआ. साथ ही प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी, संवेदनशील बूथों का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई. बता दें कि बुधवार को फर्जी मतदान होने की आशंका को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जालौर जिले के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा था.