ETV Bharat / state

जालोर: नर्मदा नहर परियोजना प्रबंध समिति का गठन, राव मोहन सिंह बने पहले अध्यक्ष - राव मोहन सिंह बने पहले अध्यक्ष

जालोर के सांचोर और चितलवाना क्षेत्र से गुजर रही नर्मदा नहर परियोजना में लंबे वक्त बाद बुधवार को बैठक आयोजित कर प्रबंध समिति का गठन किया गया. जिसमें राव मोहन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
नर्मदा नहर परियोजना प्रबंध समिति का गठन
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:11 PM IST

जालोर. जिले के सांचोर और चितलवाना की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना में बुधवार को प्रबंध समिति का गठन किया गया. जिसमें राव मोहन सिंह पहले निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. जबकि 7 लोगों को सदस्य बनाया गया.

निर्वाचन अधिकारी अधिशासी अभियंता जोगेंद्र सिंह ने बताया कि नर्मदा नहर परियोजना प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर राव, मोहनसिंह चितलवाना को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया.

पढ़ें: वन मंत्री ने तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों को दी सहायता राशि

इसके साथ ही प्रबंध समिति के 8 सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं. जिसमें गोरधन राम, हेमाराम, केहरसिंह, जेराराम, प्रतापसिंह, कैलाशपुरी महाराज, वरधसिंह, भगवान सिंह को चुना गया है. जिसके बाद अध्यक्ष और सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई और उनका स्वागत किया.

जगह जगह किया गया स्वागत

नर्मदा नहर परियोजना के बाद पहली बार प्रबंध समिति का गठन किया गया. जिसमें राव मोहन सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद उनका और सभी सदस्यों का कांग्रेस कार्यालय सांचोर, सिवाड़ा, चितलवाना कस्बे में स्वागत किया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि कार्मिकों के सहयोग से टेल तक नहर का पानी और सीजन के समय किसानों काे जल वितरण की समस्या का समाधान के बेहतर प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान सीए सत्येंद्र कुमार विश्नोई समेत कई लोग मौजूद थे.

वन मंत्री ने तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों को दी सहायता राशि..

सांचोर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए के हमले में घायल हुए चार लोगों को वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने सहायता राशि सौंपी. सभी घायलों को 40-40 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है.

जालोर. जिले के सांचोर और चितलवाना की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना में बुधवार को प्रबंध समिति का गठन किया गया. जिसमें राव मोहन सिंह पहले निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. जबकि 7 लोगों को सदस्य बनाया गया.

निर्वाचन अधिकारी अधिशासी अभियंता जोगेंद्र सिंह ने बताया कि नर्मदा नहर परियोजना प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर राव, मोहनसिंह चितलवाना को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया.

पढ़ें: वन मंत्री ने तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों को दी सहायता राशि

इसके साथ ही प्रबंध समिति के 8 सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं. जिसमें गोरधन राम, हेमाराम, केहरसिंह, जेराराम, प्रतापसिंह, कैलाशपुरी महाराज, वरधसिंह, भगवान सिंह को चुना गया है. जिसके बाद अध्यक्ष और सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई और उनका स्वागत किया.

जगह जगह किया गया स्वागत

नर्मदा नहर परियोजना के बाद पहली बार प्रबंध समिति का गठन किया गया. जिसमें राव मोहन सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद उनका और सभी सदस्यों का कांग्रेस कार्यालय सांचोर, सिवाड़ा, चितलवाना कस्बे में स्वागत किया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि कार्मिकों के सहयोग से टेल तक नहर का पानी और सीजन के समय किसानों काे जल वितरण की समस्या का समाधान के बेहतर प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान सीए सत्येंद्र कुमार विश्नोई समेत कई लोग मौजूद थे.

वन मंत्री ने तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों को दी सहायता राशि..

सांचोर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए के हमले में घायल हुए चार लोगों को वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने सहायता राशि सौंपी. सभी घायलों को 40-40 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.