रानीवाड़ा (जालोर). जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल एवं भामाषाह दिलीप चंदन ने पहल करते हुए सिंगापुर से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मंगवाई है. सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही की जनता की रक्षा करना मेरा परम कर्तव्य है. ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी नहीं आने देंगे. सिंगापुर से 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आ गए हैं, जिसमें से 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर शुक्रवार को यहां पहुंच गए हैं तथा शेष 25 21 मई को उपलब्ध करवाए जायंगे जो जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना मरीजों के लिये उपलब्ध करवाए जाएंगे.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
शुक्रवार को सांसद देवजी पटेल व भामाशाह दिलीप चंदन के सहयोग से 11-11 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जालोर एवं सिरोही जिला मुख्यालय पर तथा 3 सेवाभारती सेवा संस्थान को उपलब्ध करवाया गया है. यह ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मरीजों की मांग अनुरूप क्षेत्र के अस्पतालों एवं औषधालयों में उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
सांसद पटेल ने भामाशाह दिलीप चंदन का जताया आभार
सांसद देवजी पटेल के आह्वान पर उनके मित्र व भामाशाह दिलीप चंदन (चंदन ग्रुप) की ओर से जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने विदेश से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने में आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस सहयोग के लिए भामाशाह परिवार का सांसद देवजी पटेल ने स्थानीय जनता की ओर से आभार व्यक्त किया.