ETV Bharat / state

जालोर: दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में सांसद ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग

जालोर के सायला थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था. मामले में युवती के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मिलकर कार्रवाई की मांग की है.

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:44 PM IST

murder case  jalore news  sayala thana area  rape case news  national commission for women rekha sharma  lok sabha MP devji patel  etv bharat news
रेखा शर्मा से मिले सांसद देवजी पटेल

जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात कर सायला थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्याकर शव को पेड़ से लटकाने के मामले की जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की. इसके अलावा प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में अवगत करवाया.

सांसद पटेल ने शर्मा को बताया कि राजस्थान राज्य में बच्चियों से बलात्कार रोकने के तमाम प्रयास बेकार दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के आकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश भर में बलात्कार के लगभग 4 हजार 335 मामले दर्ज हुए, जिसमें 2 हजार 213 मामले बच्चियों से बलात्कार के हैं. राज्य अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 6 जिले में बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं 100 से ज्यादा हैं, जिसमें जोधपुर में 131, भरतपुर में 116, उदयपुर में 104 और बारां में 101 मामले दर्ज हुए हैं.

कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां छोटी बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं कम दर्ज हुईं. इसमें बूंदी में 28, करौली में 26, राजसमंद में 23 और जालोर जिले में 12 मामले दर्ज हुए हैं. लगातार छोटी बच्चियों के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की.

यह भी पढ़ेंः जालोर सामूहिक दुष्कर्म मामला: देवासी समाज ने सौपा ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग

इस मुलाकात में सांसद ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को कुछ दिन पहले जालोर के सायला में हुई घटना के बारे में बताया कि दिनांक 16 जुलाई को पाथेड़ी गांव में एक युवती घर से निकली थी, जिसके संबंध में परिजनों ने पुलिस थाना सायला में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया था. अगले दिन युवती का शव गांव के निकट झाड़ियों में पेड़ से लटकता मिला. परिवारजन सहित स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवती पर गांव के कुछ युवकों की बुरी नजर थी और पहले भी बुरी हरकत करने का प्रयास किया था. इन्हीं युवकों ने युवती के साथ कुकृत्य किया और उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. इस आरोप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों को लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है.

जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात कर सायला थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्याकर शव को पेड़ से लटकाने के मामले की जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की. इसके अलावा प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में अवगत करवाया.

सांसद पटेल ने शर्मा को बताया कि राजस्थान राज्य में बच्चियों से बलात्कार रोकने के तमाम प्रयास बेकार दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के आकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश भर में बलात्कार के लगभग 4 हजार 335 मामले दर्ज हुए, जिसमें 2 हजार 213 मामले बच्चियों से बलात्कार के हैं. राज्य अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 6 जिले में बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं 100 से ज्यादा हैं, जिसमें जोधपुर में 131, भरतपुर में 116, उदयपुर में 104 और बारां में 101 मामले दर्ज हुए हैं.

कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां छोटी बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं कम दर्ज हुईं. इसमें बूंदी में 28, करौली में 26, राजसमंद में 23 और जालोर जिले में 12 मामले दर्ज हुए हैं. लगातार छोटी बच्चियों के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की.

यह भी पढ़ेंः जालोर सामूहिक दुष्कर्म मामला: देवासी समाज ने सौपा ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग

इस मुलाकात में सांसद ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को कुछ दिन पहले जालोर के सायला में हुई घटना के बारे में बताया कि दिनांक 16 जुलाई को पाथेड़ी गांव में एक युवती घर से निकली थी, जिसके संबंध में परिजनों ने पुलिस थाना सायला में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया था. अगले दिन युवती का शव गांव के निकट झाड़ियों में पेड़ से लटकता मिला. परिवारजन सहित स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवती पर गांव के कुछ युवकों की बुरी नजर थी और पहले भी बुरी हरकत करने का प्रयास किया था. इन्हीं युवकों ने युवती के साथ कुकृत्य किया और उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. इस आरोप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों को लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.