आहोर (जालोर). जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. मामला तीन महीने पुराना है. आरोपी ने चाकू की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जालोर जिले के भाद्राजून थाना इलाके की है. परिवार वालों ने बदनामी के डर से मामला दर्ज नहीं करवाया. 23 अक्टूबर को पीड़िता के पिता ने भाद्राजून थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
पढ़ें: अलवर सेल्समैन हत्याकांड: गहलोत सरकार अपराध की रोकथाम के लिए उठा रही है कड़े कदम: खाचरियावास
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद बड़ी बहन को आत्महत्या के लिए किया मजबूर
चूरू के भालेरी थानांतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता की बड़ी बहन को आत्महत्या करने के लिए भी किया मजबूर किया. युवती की मौत के दो सप्ताह बीत जाने के बाद सुसाइड नोट मिलने से मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने पीड़िता की बड़ी बहन का अश्लील वीडियो बना उसे किया था ब्लैकमेल किया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में होगा आंदोलन
सीकर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सोमवार को मामले को लेकर जांगिड़ समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.