ETV Bharat / state

सोमवार को सांचोर दौरे पर रहेंगे मंत्री सुखराम बिश्नोई - Jalore latest news

जालोर जिले के सांचोर विधानसभा से विधायक और प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री सुखराम बिश्नोई सोमवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सांचोर नगर पालिका द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Jalore news, jalore latest news
राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई सांचोर के दौरे पर
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 11:08 AM IST

जालोर. प्रदेश की सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री और सांचोर विधायक सुखराम बिश्नोई सोमवार को एक दिवसीय जालोर के सांचोर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सांचोर नगर पालिका द्वारा कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे.

जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता ने बताया कि वन एवम पर्यावरण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुखराम बिश्नोई सोमवार को सांचोर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि मंत्री सुखराम बिश्नोई 5 अक्टूबर सोमवार को जैसलमेर से 8 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर 1 बजे सांचोर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामलों में सियासी उबाल, राठौड़ ने गहलोत के बयान पर किया ये पलटवार

यहां नगर पालिका द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा दिनभर क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सवेरे 8 बजे सांचोर से बालोतरा के लिए रवाना होंगे.

पंचायत चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा

जिले में मंगलवार को चितलवाना पंचायत समिति के 28 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज के आम चुनाव 2020 के तहत सरपंच और पंच के चुनाव होने है. जबकि चितलवाना पंचायत समिति मंत्री बिश्नोई के विधानसभा क्षेत्र में आती है. इसके अलावा इनका पैतृक गांव केरिया में भी चुनाव है. ऐसे में चुनाव से एक दिन पहले मंत्री का दौरा है. जिससे संभावना है कि अपने क्षेत्र में चुनावी चर्चा भी करेंगे.

जालोर. प्रदेश की सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री और सांचोर विधायक सुखराम बिश्नोई सोमवार को एक दिवसीय जालोर के सांचोर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सांचोर नगर पालिका द्वारा कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे.

जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता ने बताया कि वन एवम पर्यावरण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुखराम बिश्नोई सोमवार को सांचोर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि मंत्री सुखराम बिश्नोई 5 अक्टूबर सोमवार को जैसलमेर से 8 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर 1 बजे सांचोर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामलों में सियासी उबाल, राठौड़ ने गहलोत के बयान पर किया ये पलटवार

यहां नगर पालिका द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा दिनभर क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सवेरे 8 बजे सांचोर से बालोतरा के लिए रवाना होंगे.

पंचायत चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा

जिले में मंगलवार को चितलवाना पंचायत समिति के 28 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज के आम चुनाव 2020 के तहत सरपंच और पंच के चुनाव होने है. जबकि चितलवाना पंचायत समिति मंत्री बिश्नोई के विधानसभा क्षेत्र में आती है. इसके अलावा इनका पैतृक गांव केरिया में भी चुनाव है. ऐसे में चुनाव से एक दिन पहले मंत्री का दौरा है. जिससे संभावना है कि अपने क्षेत्र में चुनावी चर्चा भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.