रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में एक युवती की हत्या का प्रकरण सामने आया था. इस मामले को लेकर संत राजाराम युवा जागृति मंच की ओर से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया कि ईटादा गांव में 18 जुलाई को अमराराम अपने पुत्र गोवा राम के साथ अपने खेत में खेती का कार्य कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से लैस होकर समूह में आकर अमराराम और उनके पुत्र गोवा राम पर हमला कर दिया.
जिसके कारण अमराराम की मौके पर ही मौत हो गई और उनके पुत्र गोवा राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं पिछले दिनों जालोर जिले के सायला क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. दोनों प्रकरणों को लेकर प्रदेशभर में भारी आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ें- जालोर में कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ज्ञापन में उक्त दोनों प्रकरणों की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में आंजणा चौधरी समाज के लोग उपस्थित थे.