आहोर (जालोर). भाद्राजून कस्बे में आर्थिक जनगणना सीएससी के संचालित भाद्राजून समेत आसपास के कॉमन सर्विस केन्द्रों के संचालकों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला समन्वयक ने कॅामन सर्विस सेन्टर के संचालकों को आर्थिक जनगणना हेतू आवश्यक प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए.
भाद्राजून कस्बे में आर्थिक जनगणना सीएससी के डिजिटल केंद्रों द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के तहत संचालित भाद्राजून समेत आसपास के कॉमन सर्विस केन्द्रों के संचालकों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला समन्वयक जोगेन्द्र सिंह ने कॅामन सर्विस सेन्टर के संचालकों को आर्थिक जनगणना हेतू आवश्यक प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में संचालकों को ट्रेनिंग के साथ ही आमजन को बेहतर तरीके से सुविधाएं देने पर सहमति बनाई गई. इस मौके पर आर्थिक जनगणना के लिए एक टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें. निरोगी राजस्थान के तहत निकली प्रभात फेरी, स्वास्थ्य केंद्र पर दी निरोगी रहने की जानकारी
जिला समन्वयक जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार होने वाले इकॉनोमिक सर्वे केंद्र सरकार सीएससी डिजिटल केन्द्रों के माध्यम से कराएगी. भाद्राजून के सीएससी सुपरवाइजर राजाराम पटेल ने बताया कि कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सर्विस आमजन तक जल्द पहुंचाना ही हमारा मकसद है. इस मौके पर सतीश कुमार आहोर, हेमाराज शर्मा, चेलाराम वलदरा, अर्जुनसिंह बांकली, महेन्द्र कुमार रामा, बृजपालसिंह बाला समेत समस्त वीएलई को प्रशिक्षण दिया गया.
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह ने किया आहोर का दौरा
आहोर में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली ने आहोर का दौरा किया. इस दौरान जोधपुर चौराहे पर ढ़ोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
वहीं भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिसमें विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने श्रवण सिंह राव बोरली का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में बेहतर परिणाम दिलवाने की बात कही है. इस मौके पर पूर्व उपराज्यमंत्री भूपेंद्र देवासी, विधायक जोगेश्वर गर्ग जालोर, डॉ. वनेसिंह गोयल, युवा मोर्चा और मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.