जालोर. जिले के रानीवाड़ा के समीप सेवाड़ा गांव में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शनिवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन सरपंच चेताराम मेघवाल की अध्यक्षता में किया गया है.
इस कार्यक्रम के आयोजन में पंचायत प्रसार अधिकारी मोहनलाल राणा भी मौजूद थे. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना, श्रमिक पंजीयन, भामाशाह योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.
पढ़ें. अलवर में किरोड़ी लाल मीणा का धरना रात को भी रहा जारी
शिविर कार्यक्रम में 31 पट्टे वितरित किए गए तो वहीं, 52 पट्टों के आवेदन भी प्राप्त हुए. इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार, पंचायत सहायक निरंजनदास, बाबूलाल विश्नोई सहित कई नागरिक मौजूद रहे.