रानीवाड़ा (जालोर). जिले की करड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफतला हासिल की है. करड़ा पुलिस ने क्षेत्र से लुटे डीजल से भरा टैंकर को सिर्फ 24 घंटो में बरामद कर लिया है. हालांकि, लुटेरे अभी तक पुसिस के हाथ नहीं आए हैं जिनकी तालाश की जा रही है.
जालोर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार रात को करीब 11 बजे सरहद भापड़ी में अज्ञात स्कार्पियो से आए बदमाश एक टैंकर को लूटकर अरणाय की तरफ ले गए थे. वहीं, ट्रक चालक को बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर अपने साथ कोटडा की तरफ ले गए थे. लेकिन इसी दैरान रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फटने पर रुक गए. तभी टैंकर चालक को सामने से गाड़ी आती दिखाई दी. जिसको देखकर वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसे देख वह गाड़ी भी मदद के लिए उनके पास आ गई. जिसके बाद सारे लुटेरे गाड़ी को छोड़कर खेतों की तरफ भाग गए. साथ ही गाड़ी में बैठा टैंकर चालक खमानाराम गाड़ी से कूदकर भाग गया.
ये भी पढ़ेंः जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी
इसके बाद ट्रक चालक ने उक्त घटना की सूचना करड़ा पुलिस को दी. जिसपर करड़ा पुलिस थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. उसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जोधपुर जाने वाली मुख्य सड़क से टैंकर को बरामद कर लिया. लेकिन इस दौरान लुटेरे मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.