जालोर. जिले में PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 89.28 KM सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके लिए 48 करोड़ 35 लाख का बजट भी स्वीकृत हो गया है. सड़कों के नवीनीकरण से आम लोगों को आवागमन में काफी फायदा होगा. जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में संसदीय क्षेत्र के जालोर में सड़कों की स्वीकृति जारी होने से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का नवीनीकरण होगा.
पढ़ें: नागौर के जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, 3 महीने पहले सेना में भर्ती हुए थे 19 वर्षीय कमल
जिससे ग्रामीणों को आवगमन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. मोदी सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है. जिससे जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर विधानसभा क्षेत्रों में करीब 48 करोड़ 35 लाख की लागत से 89.28 किलोमीटर सड़क मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा.
इन मार्गों का होगा कायाकल्प
आहोर-छिपरवाडा-हरजी से उम्मेदपुर की 16.20 Km सड़क के लिए 9.30 करोड़ रुपए, राह से जेरण की 6.40 Km सड़क के लिए 2.58 करोड़ रुपए, गांधव-हालीवाव से सुंटाकोई की 2.95 Km सड़क के लिए 1.85 करोड़ रुपए, जालोर-धवला की 9.00 Km सड़क के लिए 4.45 करोड़ रुपए, तवाव से सोमता रोड 5.60 Km सड़क के लिए 3.18 करोड़ रुपए, रानीवाडा-कोट की ढाणी-जालेरा खुर्द-वाडाल 5.10 Km सड़क के लिए 4.66 करोड़ रुपये, मालवाडा-आखराड-डाडोकी-चरपटिया-बिलड़ की 7.30 Km सड़क के लिए 3.42करोड़ रुपए, नेशनल हाईवे 15 (68) से कमालपुरा- सिधेश्वर केनाल-कारोला फांटा कारोला की 6.46 Km सड़क के लिए 2.28 करोड़ रुपए और बावतरा से मेंगलवा की 8.60 Km सड़क के लिए 4.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है.
पढ़ें: जैसलमेरः JVVNL के जूनियर अकाउंटेंट को 20 हजार की घूस लेते ACB ने किया ट्रैप, लाइनमैन भी गिरफ्तार
इसी प्रकार नोसरा-सुगालिया जोधा-कोराणा से रामा की 11.74 Km सड़क के लिए 7.94.37 करोड़ रुपए, हाडेचा-गोमी-रतनपुरा से चितलवाना की 4.53 Km सड़क के लिए 2.25 करोड़ रुपए ,भड़वल-कैलाश नगर-अचलपुर की 5.4 Km सड़क के लिए 2.05 करोड़ रुपए से सड़क का नवीनीकरण कार्य किया जाएगा.