ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा में पुलिस ने निकाली बाइक रैली, लोगों को घरों में रहने की दी हिदायत - रानीवाड़ा न्यूज

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को प्रशासन और पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी. रैली के दौरान पुलिस भी नियमों का पालन करती दिखी, बाइकों पर सवार सभी पुलिसकर्मी हेलमेट पहने हुए थे.

रानीवाड़ा पुलिस, रानीवाड़ा न्यूज, जालोर न्यूज, jalore news raniwada police, effect corona in jalore
रानीवाड़ा में पुलिस ने निकाली बाइक रैली
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 12:04 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद जगह-जगह बेजगह लोग सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील रहा है. इसी कड़ी में रविवार को जिले के रानीवाड़ा में प्रशासन और पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी.

रानीवाड़ा में पुलिस ने निकाली बाइक रैली

रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और थाना अधिकारी मिठूलाल ने पुलिस के जवानों के साथ मिलकर मेन बाजार, गरबा चौक, भीनमाल रेलवे फाटक, बाईपास रोड, सांचौर रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन, बड़गांव रोड आदि विभिन्न मार्गों से जागरूकता बाइक रैली निकालकर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया और कोरोना वायरस से के बारे में जागरूक भी किया. रैली के दौरान पुलिस भी नियमों का पालन करती दिखी, बाइकों पर सवार सभी पुलिसकर्मी हेलमेट पहने हुए थे.

पढ़ें- 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर झुंझुनू जिला मुख्यालय सहित दो कस्बों में लगा कर्फ्यू

रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लॉकडाउन में घरों से बाहर ना निकले, सड़कों पर बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल ने बताया कि, लॉकडाउन के बावजूद जगह-जगह बेजगह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को घरों में रहने का संदेश देने के लिए रानीवाड़ा प्रशासन और पुलिस की ओर से रानीवाड़ा कस्बे में बाइक और वाहन रैली निकाली गई. अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ रानीवाड़ा पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है. साथ ही रानीवाड़ा पुलिस कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद जगह-जगह बेजगह लोग सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील रहा है. इसी कड़ी में रविवार को जिले के रानीवाड़ा में प्रशासन और पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी.

रानीवाड़ा में पुलिस ने निकाली बाइक रैली

रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और थाना अधिकारी मिठूलाल ने पुलिस के जवानों के साथ मिलकर मेन बाजार, गरबा चौक, भीनमाल रेलवे फाटक, बाईपास रोड, सांचौर रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन, बड़गांव रोड आदि विभिन्न मार्गों से जागरूकता बाइक रैली निकालकर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया और कोरोना वायरस से के बारे में जागरूक भी किया. रैली के दौरान पुलिस भी नियमों का पालन करती दिखी, बाइकों पर सवार सभी पुलिसकर्मी हेलमेट पहने हुए थे.

पढ़ें- 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर झुंझुनू जिला मुख्यालय सहित दो कस्बों में लगा कर्फ्यू

रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लॉकडाउन में घरों से बाहर ना निकले, सड़कों पर बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल ने बताया कि, लॉकडाउन के बावजूद जगह-जगह बेजगह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को घरों में रहने का संदेश देने के लिए रानीवाड़ा प्रशासन और पुलिस की ओर से रानीवाड़ा कस्बे में बाइक और वाहन रैली निकाली गई. अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ रानीवाड़ा पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है. साथ ही रानीवाड़ा पुलिस कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.