जालोर. पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी तीन दिवस पर चलने वाले जालोर महोत्सव का आगाज स्टेडियम में ध्वजारोहण के साथ हुआ. इस दौरान जिला कलेक्टर और जालोर विकास समिति के अघ्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जालोर महोत्सव 2021 को लेकर जालोर की जनता में अपार उत्साह और उमंग है. जो आज महोत्सव स्थल में नजर आ रहा है. कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाइन की पालना के साथ महोत्सव सम्पन्न करवाने की बात कही.
उन्होंने जिले के भामाशाहों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भामाशाह हमेशा ही जिले के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहते है. जालोर महोत्सव यह एक अनोखा उत्सव है जो जालोर जिले के हर हिस्से में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जालोर के प्रशासन, आमजन और जन प्रतिनिधियों का इस महोत्सव को लेकर मन से जुड़ाव वास्तव में तारीफ के काबिल है. यह महोत्सव जालोर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देता है.
वहीं जालोर को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन मानचित्र पर उभारने में मील का पत्थर साबित हो रहा है. जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसके बाद महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि जालोर महोत्सव के दौरान स्टेडियम प्रांगण, बहुउद्देश्य हॉल और में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. समारोह में उपस्थित पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने जालोर महोत्सव के आयोजन को लेकर जालोर विकास समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समारोह में कोरोना गाइड लाइन की पालनाकरने की बात कही. वहीं कोरोना जागरूकता को ध्यान में रखते हुए किशोर एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. सुरेश कुमार आहोर ने तलबारबाजी, प्रवीण चौहान ने ऊंट के साथ करतब दिखाए. नन्हे बालक वीरेन्द्र सिंह सांथू ने योगा के आसन दिखाकर सबको मोहित कर दिया.
पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ज्यादा संवाद से कार्यपालिका जवाबदेह बनती हैं
अतिथियों ने सभी कलाकारों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया. महोत्सव के समन्वयक तरुण सिद्धावत ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह मे जालोर सहित अन्य स्थानों से आए कलाकारों की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही मनोरंजन के लिए और खरीदारी के लिए विभिन्न स्टॉलें, झूलें और खाने-पीने की स्टॉले भी लगाई गई है.