भीनमाल (जालोर). जिले के जैन साध्वी ने स्थानीय कोठारी कीर्ति स्तम्भ में बुधवार को चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश के अवसर पर प्रवचन देते हुए कहा कि इस दौरान सभी जैन धर्मावलंबी एक स्थान पर रह कर धर्म क्रिया कर आत्म कल्याण के लिए आराधना- साधना में लीन रह कर समय व्यतित करते हैं.
हमें बड़ी मुश्किल से मनुष्य जन्म मिला है उसका सदुपयोग करना चाहिए. मानव को मानवता की सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में कोराना की महामारी को देखते हुए यहां पर नियमित प्रवचन नहीं होगे परन्तु घर पर जाप कर सकते हैं.
उन्होंने चातुर्मास आयोजक परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी धर्म कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं. इनके परिवार की काफी समय से भावना थी कि हमारे यहां चातुर्मास का लाभ दिया जाए. इनकी भावना के अनुरूप आचार्य ने यहां चातुर्मास करने की अनुमति प्रदान की.
सौमेया के साथ की अगुवाई..
जैन साध्वी संघवरष मसा सहित 12 साध्वीयों के स्थानीय कोठारी कीर्ति स्तम्भ में चातुर्मास हेतु आगमन से पूर्व महावीर चौक पर स्थित रिद्धि-सिद्धि मंदिर प्रांगण में जैन सकल संघ द्वारा सौमेया कर अगवानी की गई. इसके बाद शहर के प्रमुख मार्ग होकर जैन सकल संघ के साथ जैन साध्वी गणों ने कोठारी कीर्ति स्तम्भ में मंगल प्रवेश किया.
ये रहें उपस्थित...
कार्यक्रम के दौरान माणकचंद कोठारी, भंवरलाल कानूंगो, माणकमल भंडारी, हेमराज मेहता, मांगीलाल जैन, पारसमल जोगाणी, सुरेश कोठारी, किशोर कोठारी, जयंती कोठारी, ललित भंडारी, कपूरचंद बाफना, चम्पालाल बाफना, प्रदीप पालगोता, दिनेश खण्डेलवाल सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.